Dehradunhighlight

उत्तराखंड : अपने हिस्से का दूध देकर “मित्र पुलिस” ने मिटाई बच्चे की भूख

breaking uttrakhand newsदेहरादून: उत्तराखंड पुलिस को मित्र पुलिस यूं ही नहीं कहा जाता, परेशानी में हमारे जवान दूसरों की मदद करने के लिए हर समय तत्पर रहते हैं। देहरादून में मंगलवार रात लगभग 12 बजे एक व्यक्ति घंटाघर के पास परेशान होकर घूम रहा था। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने जब उससे इतनी रात को घूमने का कारण पूछा, तो वह रोने लगा और पुलिस से बोला कि उसको चार माह का बच्चा है, जो भूखा है।

सब जगह घूमने के बाद भी उसे बच्चे के लिए दूध नहीं मिला। धारा चैकी के पुलिस जवान उसे तुरंत अपने साथ ले गए। चैकी पर मौजूद सब इंस्पेक्टर शिशुपाल राणा को उसकी परेशानी बतायी। उन्होंने तत्काल अपने लिए चैकी में रखा डेढ़ किलो दूध उसे दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने उसको बच्चे के लिए बिस्कुट भी दिए।

Back to top button