
हरिद्वार: युवक को उसके दोस्त का मजाक इतना नागवार गुजारा कि उसने गुस्से में अपने ही दोस्त के सीने पर कैंची से एक के बाद एक कई वार कर दिए। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान देर शाम उसने दम तोड़ दिया। आरोपी दीपक भारद्वाज भाजपा नेत्री का बेटा बताया जा रहा है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कनखल में रामकिशन मिशन रोड पर रहने वाला किशन उर्फ आक्कू अपने दोस्त दीपक भारद्वाज और अर्जुन के साथ दोपहर करीब 12 बजे घर के पास ही रामकिशन मिशन अस्पताल के बाहर खड़ा था। बताया गया कि दीपक ने बालों की कटिंग कराई थी। उसके बालों के स्टाइल को देखकर दोस्त उसके साथ मजाक कर रहे थे। नाई की दुकान से कैंची उठाकर किशन ने दीपक के कुछ बाल काट लिए। इस पर दीपक को गुस्सा आ गया।
पहले तो किशन के बाल काटने की कोशिश करने लगा, लेकिन कामयाब न होने पर उसने कैंची से किशन के सीने पर वार कर दिए। गंभीार हालत में वह सामने ही स्थित रामकिशन अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसके सीने में घुसी कैंची को निकाला। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती कर लिया गया, जहां शाम को किशन ने दम तोड़ दिया।