Dehradunhighlight

उत्तराखंड : पूर्व CM हरीश रावत ने किया ट्वीट, लिखा…धन सिंह को डांटने का मन कर रहा है

देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। हर दिन वो राज्य के मसलों को लेकर सोशल मीडिया के जरिए कुछ ना कुछ बयान जारी करते रहते हैं। राज्य के सवालों को सरकार के सामने रखते हैं। कई बार सरकार की तारीफ भी कर देते हैं, लेकिन मौका मिलते ही सरकार को आड़े हाथों भी ले लेते हैं। अब उन्होंने राज्य मंत्री स्वतंत्री प्रभार धन सिंह के लिए सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिखी है।

Breaking uttarakhand news

पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि…धन सिंह हमारे छोटे भाई हैं, आज थोड़ा सा उनको डांटने का मन कर रहा है। ये अशासकीय विद्यालयों के अनुदान बंद करने के विषय में जो चर्चाएं हैं, वो ठीक नहीं हैं। अशासकीय विद्यालयों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिये।

शिक्षा में यदि हम प्राइवेट पूंजी नहीं लाएंगे तो उत्तराखंड के ग्रामीण अंचलों में कहां से ये पूंजी आयेगी? शिक्षा ही एक ऐसा क्षेत्र है और यदि हम कोई हार्ड एंड फास्ट रूल्स बनाएंगे तो उसे नुकसान होगा और मैंने पहले भी ट्वीट करके कहा था कि ये गलत निर्णय है। अब भी मैं छोटे भाई तक अपना संदेश पहुंचा रहा हूं इस ट्वीट के माध्यम से।

Back to top button