Dehradunhighlight

उत्तराखंड : पूर्व CM हरीश रावत ने ऋषभ पंत को कहा थैंक्यू

देहरादून: ब्रिसबेन टेस्ट में जब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 328 रनों का लक्ष्य दिया था। किसी ने उम्मीद नहीं की होगी कि ये मैच मेजबान के खिलाफ जाएगा. मगर भारत के दृढ़ निश्चय और हौंसले के आगे कंगारू टीम ने घुटने टेक दिये। मूल रूप से उत्तराखंड निवासी ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। भारत को जीत दिलाने पर पूर्व सीएम हरीश रावत त्रने भी ऋषभ पंत को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने ट्वीट में कहा कि सारे देश को बहुत बधाई। भारतीय क्रिकेट टीम ने हम सबका मस्तक ऊंचा कर दिया है और इस अभूतपूर्व विजय में उत्तराखंड का भी अभूतपूर्व योगदान है। उन्होंने आगे लिखा ऋषभ पंत थैंक्यू आपने अपने अविजित 89 रन के दम पर भारत को बॉर्डर-गावस्कर-ट्रॉफी अपने पास रखने का सौभाग्य प्रदान किया।

ऋषभ पंत ने ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 89 रन बनाकर भारत को मैच जिताया। मैन ऑफ द मैच बने पंत कहा कि ये उनके जीवन का सबसे अहम लम्हा है। पंत के इस प्रदर्शन के बाद उनके आलोचकों के भी मुंह बंद हो गए. पंत की विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी पर अकसर सवाल खड़े होते हैं, लेकिन बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने ब्रिसबेन टेस्ट में दिखाया कि आखिर क्यों वो इतने खास हैं।

Back to top button