highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड: वन विभाग की जमीन पर बाहरियों का कब्जा, अधिकारियों ने मूंदी आंखें

aiims rishikesh

पौड़ी: पौड़ी जिले के तराई क्षेत्र गंगा भोगपुर में वल विभाग की जमीन कई सालों से ऐसे ही बंजर पड़ी गई है। इस जमीन को लेकर वन विभाग लापरवाह बना हुआ है। इससे वन्यजीवों की तस्करी का भी खतरा बढ़ जाता है। सवाल यह भी है कि स्थानीय लोगों पर जंगल में जाने पर रोक लगा दी जाती है, लेकिन बाहरी लोगों को कोई रोकने वाला नहीं है।

वन विभाग की लापरवाही का नजीता अब सामने नजर आने लगा है। खाली जमीन पर बाहरी लोगों ने डेर जमाने शुरू कर दिए हैं, जिसके चलते स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इनको एक बार पहले ग्रामीणों के विरोध के बाद यहां से भगाया जा चुका है, बावजूद वो फिर से कब्जा जमाने लौट आए हैं।

सवाल यह है कि वन विभाग की जमीन पर बिना अनुमति के कब्जा करने वाले लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है या फिर किसी की मिलीभगत से इसको अंजाम दिया जा रहा है। अबर समय रहते इनको नहीं रोका गया तो भविष्य में वन विभाग को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Back to top button