highlightNainital

उत्तराखंड : यहां सब्जी के दाम तय, महंगा बेचने पर होगी कार्रवाई

Breaking uttarakhand newsसितारगंज : लॉकडाउन में लोगों को आसानी से फल-सब्जी मुहैया के कराने के लिए सरकार और नगर निगम द्वारा कई जिलों में गाड़ियां लगाई गई है जो की गली मोहल्ले में सब्जी बेच रहे हैं। वहीं कई ठेली वाले और सब्जी विक्रेता भी सब्जियां बेच रहे हैं लेकिन नागरिकों को इससे कोई राहत नहीं मिल रही है। आम नागरिकों को महंगी सब्जियां ही मिल रही है। आलू, प्याज से लेकर हरी सब्जियां और फल ठेला वाले और फुटकर विक्रेता मनमानी कीमतों में बेच रहे हैं। महंगी सब्जी, फल बेचने की शिकायत मंडी समिति तक पहुंचने लगी है।

वहीं इन्हीं शिकायतों को देखते हुए कृषि उत्पारद मंडी समिति सितारगंज ने आज दिन भर के लिए सब्जियों के दाम तय कर दिए हैं। प्रशासन ने पहले ही साफ कर दिया है कि थोक और फुटकर की तय दरों से ज्यादा महंगी सब्जी बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button