highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड: ड्यूटी से नदारद मिले पांच कांस्टेबल, SSP ने किया सस्पेंड

Breaking uttarakhand news

रुद्रपुर: ऊधमसिंह नगर एसएसपी ने जोनल चेकिंग के दौरान पांच कांस्टेबलों को ड्यूटी से नदारद पाया। ड्यूटी में लापरवाही को लेकर एसएसपी ने पांचों कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने एवं अनुशासनहीनता करने में कांस्टेबल खीम राम, बिजेन्द्र सिंह, विमल कुमार थाना रुद्रपुर और सुनील कुमार व नरीनाथ, सिडकुल, थाना पन्तनगर को निलंबित किया।

उन्होंने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने वालो के प्रति कार्यवाही जारी रहेगी। गौरतलब है कि बीती छह जून को हुई जोनल चेकिंग में यह सिपाही ड्यूटी से नदारद पाए गए थे। इससे पहले भी एसएसपी लापरवाह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर चुके हैं।

Back to top button