highlight

उत्तराखंड: देर रात गोदाम में लगी आग, जांच में जुटी पुलिस

cm pushkar singh dhami
File Photo

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में देर रात आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने गोदाम से आग की लपटें उठती देखी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस दमकल विभाग के फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।

रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार रोड स्थित शेरपुर गांव के निकट एक गोदाम में संदिग्ध हालात में आग लग गई। गोदाम से आग की लपटें उठने की सूचना किसी ने दमकल टीम को दी, जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई।

दमकल विभाग की टीम को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं, आग से काफी नुकसान होने की बात सामने आई है। घटना को लेकर काफी देर तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। आग लगने की घटना रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है।

Back to top button