Haridwarhighlight

उत्तराखंड : समर्थन के लिए किसानों का जत्था रवाना, पुलिस से हुई नोंकझोंक

Breaking uttarakhand news

रुड़की: मुजफ्फरनगर में हो रही किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए उत्तराखंड के विभिन्न जगहों से किसान बड़ी तादाद में महापंचायत में शामिल होने निकल रहे हैं। कई किसान पहले ही रवाना हो चुके हैं। इसी कड़ी में मंगलौंर के आस-पास गाँव से किसान इकठ्ठा हुए और अपने अपने वाहनों व ट्रैक्टरों से महापंचायत के लिए रवाना हुए।

जैसे ही किसान उत्तराखंड के नारसन बॉर्डर पर पहुँचे तो पहले से ही मौजूद पुलिस फोर्स ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान किसान और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई बाद में एक-एक कर किसानों को महापंचायत के लिए जाने दिया गया। वहीं, एसपी देहात परमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए निकले थे, जिन्हें बॉर्डर पर रोका गया। इस दौरान किसान और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। लेकिन सभी को समझा दिया गया। अब शांति व्यवस्था कायम है।

Back to top button