Dehradunhighlight

उत्तराखंड : बच्ची को अश्लील VIDEO दिखाकर छेड़छाड़, पिता की भी कर दी पिटाई

Breaking uttarakhand news

देहरादून: मामला पुराना भले ही है, लेकिन है काफी गंभीर। 10 साल की बच्ची के साथ अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र की इस घटना में नामजद और चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात को क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई कि तीन महीने पहले उनकी पत्नी तीन साल के बेटे के बाल कटवाने पास में ही नाई के पास गई थी।

इस दौरान उनकी 10 साल की बच्ची भी साथ में थी। महिला ने अपनी बेटी से कहा कि जब भाई के बाल कट जाएं तो उसे साथ लेकर आ जाना। इसके बाद महिला घर आ गई। कुछ दिन पहले महिला ने बेटी से कहा कि भाई के बाल कटवाकर आजा तो बेटी ने नाई के पास जाने से मना कर दिया। जब बेटी से दुकान में न जाने का कारण पूछा गया तो बेटी ने बताया कि नाई ने उसे अश्लील वीडियो दिखाई और इसके बाद उसके साथ छेड़छाड़ भी की।

जब महिला ने यह बात अपने पति को बताई तो नाई के पास बात करने गए। इस पर आरोपी ने अपने चार भाइयों के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी। साथ ही आरोपी ने धमकी भी दी अगर ये बात किसी को बताई तो वह जान से मार देंगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।

Back to top button