Dehradunhighlight

उत्तराखंड: पोलिंग की तैयारियों में जुटे कर्मचारी, दिया जा रहा प्रशिक्षण

cm pushkar singh dhami

देहरादून: 14 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर पोलिंग बूथों पर ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्य शुरू हो चुका है। देहरादून जिले के पोलिंग बूथों पर मतदान के दिन मतदान कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। देहरादून जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी आर. राजेश कुमार ने भी प्रशिक्षण कर रहे कर्मचारियों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी पोलिंग बूथ के दिन पूरी सजगता के साथ मतदान को संपन्न कराएंगे। कोविड-19 का पालन भी मतदान के दौरान करें। इस दौरान चुनाव ड्यूटी करने वाले जिन कर्मचारियों को कोविड-19 की दूसरी या बूस्टर डोज लगनी है। उनको प्रशिक्षण से पहले टीकाकरण कराया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस दौरान निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग ने 22 जनवरी तक चुनाव रैलियों पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगाया है। मीटिंग हॉल में राजनीतिक दलों के लिए 60 प्रतिशत उपस्थिति के साथ बैठ करने की छूट रहेगी।

Back to top button