highlightNainital

उत्तराखंड : चुनाव आयोग ने संभाला मोर्चा, उतरने लगे माननियों के चेहरे

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी : विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही चुनाव संहिता प्रभावी हो गई है। आचार संहिता लगते ही प्रदेशभर में निर्वाचन विभाग ने अपना काम शुरू कर दिया है। आयोग ने राजनीतिक दलों से जुड़े होर्डिंग और पोस्टर हटाना शुरू कर दिया है। नैनीताल जिले भर में होर्डिंग-पोस्टर व बैनर उतारे जाने लगे। चुनाव आचार संहिता के पालन में एक्टिव हुए प्रशासन ने सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए लगी होर्डिंग को उतारना शुरू कर दिया है।

इसके साथ ही दीवारों पर लिखे स्लोगन को पेंट कर मिटाया जा रहा है। हल्द्वानी में हर तरफ राजनीतिक दलों के जुड़े होर्डिंग लगी हुई हैं। सरकारी की योजनाओं का प्रचार करते होर्डिंग में सीएम व मंत्रियों की तस्वीर लगी हैं। ऐसे में इसे हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नैनीताल रोड, कालाढूंगी रोड से होर्डिंग को हटाया जा रहा है।

चुनाव आयोग अगले एक-दो दिनों में प्रदेशभर में लगे पोस्टर और बैनरों को हटा देगा। इसके लिए आदेश पहले ही जारी हो चुके हैं। आयोग हर तरह के चुनाव प्रचार पर पैनी नजर रखेगा। चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button