Big NewsUttarakhand Loksabha Elections

Election Results : इंतजार हुआ खत्म, प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कनें, आज होगा तय किसके सिर सजेगा ताज

लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। प्रदेशभर में पोस्टल बैलेट से गिनती शुरू हो गई है। आज तस्वीर साफ हो जाएगी कि किसके सिर जीत का ताज सजेगा। आज भाजपा और कांग्रेस के साथ ही अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो रही हैं।

आज होगा तय किसके सिर सजेगा ताज

लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। आज ये साफ होगा कि उत्तराखंड में पांचों संसदीय सीटों पर कौन जीतेगा। क्या बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाएगी या फिर कांग्रेस इस बार नतीजों से सबको चौंकाएगी। मतगणना के आगेन बढ़ने के साथ ही प्रत्याशियों की दिलों की धड़कन भी तेज हो रही है।

उत्तराखंड में सर्विस वोटों का हिसाब-किताब

election results

प्रदेश में हैं कुल 83,37,914 मतदाता

प्रदेश में कुल 83,37,914 मतदाता हैं। जिसमें 40,20,038 महिला मतदाता और 43,17,579 पुरूष मतदाता हैं। जबकि 297 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। इस बार लोकसभा चुनाव के लिए 55.89% प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 2019 के लोकसभा चुनाव में 58.01 प्रतिशत वोट पड़े थे। पिछली बार के मुकाबले इस लोकसभा चुनावों में कम वोटिंग हुई है। बता दें कि इस बार वोटिंग प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में लगभग सात प्रतिशत कम है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button