
देहरादून : उत्तराखंड के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरु हुई जिसमे विपक्ष ने गन्ना भुगतान मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा औऱ सदन में हंगामा किया. वहीं सरकार के मंत्री अपने विधायकों के सवालों से घिरते नजर आए. पहले विनोद कंड़ारी ने हरक सिंह रावत को बंदरों के आतंक,वनाग्नि और न्यूनतम मजदूरी, आयुष मामले को लेकर सरकार को घेरा.
तो वहीं बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना ने अपने सवाल से शिक्षा मंत्री को घेरा. सुरेंद्र जीना ने सदन में 10 से कम छात्र सँख्या के प्राथमिक और जूनियर हाईस्कूलो को बंद करने का मामला उठाया. बीजेपी विधायक ने शिक्षा मंत्री से सवाल किया कि 10 से कम छात्र सँख्या वाले कितने स्कूलों को बंद किया गया है जिसके जबाव में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कुल 600 स्कूलों में से 301 को बंद किया गया है और 299 स्कूलों का दूसरे स्कूलों में समायोजन किया गया है.
वहीं शिक्षा मंत्री ने जवाब में कहा कि खाली हुए स्कूलों को पंचायत विभाग को हैंडओवर किया गया है.
इससे पहले निर्दलीय विधायक प्रीतम पंवार ने वन मंत्री से प्रदेश में जीव जंतुओं की प्रजातियों और विलुप्त होने वाली प्रजातियों के संबंध में सवाल किया. कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह के साथ ही भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हिमालयन सिरो के अलावा तीन प्रकार के गिद्ध की प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर हैं। यह बात पूर्व में भी सदन में उठ चुकी है। इसकी कोई जानकारी सदन में न रखा जाना बेहद गंभीर मामला है।