Dehradunhighlight

उत्तराखंड: कोरोना काल में पुलिस की दोहरी भूमिका, सख्ती भी, मदद भी, देखें आंकड़े

देहरादून: कोरोना काल में उत्तराखंड पुलिस लगातार लोगों की मदद कर रही है। साथ ही नियमों को उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी कर रही है। कोरोना की दूसरी लहर के प्रसार को रोकने के लिए लगातार पुलिस लोगों को जागरूक करने के साथ ही कालाबाजारी करने वालों पर भी एक्शन ले रही है। 24 मार्च से लेकर अब तक कोविड काल के दौरान संक्रमण रोकने के लिए 704 एफआईआर दर्ज की गयी।

Uttarakhand Police

साथ ही कालाबाजारी और अन्य कार्यवाहियों के अन्तर्गत पुलिस द्वारा 25 मुकदमों में 36 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। पुलिस द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क न पहनने वालों के विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। मिशन हौसला में पुलिस को लगातार सफलतायें मिल रही है, तथा उत्तराखण्ड पुलिस लगातार जनसामन्य की मदद के लिए प्रयासरत है।

Back to top button