highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड: बरहैनी के शराबी हाथी, कच्ची शराब पीकर बर्बाद कर रहे किसानों की फसल

breaking uttrakhand newsबाजपुर: ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर के महौली गांव के ग्रामीण हाथियों के आतंक से खासे परेशान हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों के शराब पीकर उत्पात मचाने का आरोप लगाया है। हाथी किसानों की गन्ना और अन्य फसलों को बर्बाद कर चुके हैं।

गांव महौली जंगल में हाथियों ने आतंक बरपाया हुआ है। हाथी रोज रात में झुंड में गांव के पास खेतों में आकर किसानों की फसल रौंद डालते हैं। ग्रामीणों की मानें तो जंगल में नदी किनारे अवैध रूप से चल रही कच्ची शराब की भट्ठियों पर तैयार लहन-शराब पीकर हाथी पगला जाते हैं और गन्ने की फसल और अन्य फसलों को बर्बाद करते हैं।

बरहैनी रेंज सीमा पर बसे गांव महौली के किसानों ने जंगल की तरफ सुरक्षा बाड़ का इंतजाम करने की मांग की है। ये मांग पिछले लंबे समय से की जा रही है, लेकिन आज तक दीवार नहीं लगाई गई। शनिवार देर शाम हाथियों का झुंड आबादी के पास पहुंच गया। ग्रामीणों ने कनस्तर बजाकर किसी तरह हाथियों के झुंड को भगाया।

Back to top button