highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड: बस से उतरते ही ड्राइवर की मौत, बच गई कई लोगों की जान!

Death-Body

रुड़की: हादसे जब टलने होेते हैं, तो बड़े-बड़े हादसे भी टल जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया रुड़की में सामने आया है। देहरादून-दिल्ली जाते समय हिल डिपो का चालक रुड़की बस अड्डे पर बस से उतरा और जमीन पर गिर पड़ा।

उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अगर कुछ पल पहले चालक के साथ यह हादसा हुआ होता, तो कई लोगों की जान जा सकती थी। बताया जा रहा है कि विनोद शर्मा आज यानी सोमवार को हिल डिपो देहरादून की बस लेकर परिचालक रमेश कुमार के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुआ था।

दोपहर करीब एक बजे वह बस लेकर रुड़की बस अड्डे पहुंचे। यहां बस खड़ी कर नीचे उतरते ही अचानक जमीन पर गिर पड़े। डिपो के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Back to top button