Udham Singh Nagar

उत्तराखंड : डबल इंजन की सरकार के दावे इस सड़क पर आकर फेल, हो चुकी है कई मौतें

उधमसिंह नगर : जिले गदरपुर के अमृतनगर नंबर 1 की सड़क पिछले दस सालों से जर्जर हालत में है. इस बीच कई जनप्रतिनिधि आये और गए लेकिन इस सड़क का निर्माण तो दूर…सड़क की मरम्मत तक नही हो पायी, जिससे आय दिन ग्रामीण और स्कूली बच्चे सड़क की गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं. इस जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. इन दस सालों में ग्रमीणों ने इस सड़क निर्माण की मांग को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया लेकिन ग्रमीणों की मांगों को नजरअंदाज किया गया हालाकि रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल और कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय कई दावे कर चुके हैं कि हमारी डबल इंजन की सरकार हैं विकास कार्यो के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी लेकिन यहाँ तो सड़क के मरम्मत के लिए बजट नहीं है लेकिन उनके दावे इस सड़क पर आके फैल हो जाते हैं।

पिछले दस सालों से सड़क की हालत जस की तस

वहीं ग्रमीणोंं का कहना है कि खटोला अमृतनगर गाँव की सड़क पिछले दस सालों से जर्जर हालत में है, जिस कारण आय दिन स्कूली बच्चे व ग्रमीण चोटिल होते रहते हैं. इस सड़क के बड़े-बड़े गड्ढे में गिरकर कई लोग चोटिल हो चुके हैं तो कई की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद भी कोई नेता व प्रशासनिक अधिकारी इसकी सुध तक नहीं ले रहे हैं. नेताओं द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है लेकिन सड़क निर्माण नहीं हो पाता.
डबल इंजन की सरकार के दावे इस सड़क पर आकर फेल
गांव वालों ने कहा कि हमने इस सड़क को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया और सड़क निर्माण की मांग की लेकिन हमारी मांगों को विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नजर अंदाज किया. कहा कि हमारे क्षेत्र के मंत्री और विधायक व जनप्रतिनिधि बड़े बड़े वादे करते हैं कि हमारी डबल इंजन की सरकार हैं. विकास कार्यो के लिए धन की कोई कमी नहीं होगी लेकिन उनके दावे इस सड़क पर आके फैल हो जाते है. जल्द से जल्द सड़क का निर्माण व मरम्मत नही हुआ तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे

Back to top button