Big NewsNainital

उत्तराखंड: कोरोना के खौफ के बीच भूकंप के झटकों से डोली धरती, इतनी थी तीव्रता

breaking uttrakhand newsनैनीताल: देशभर समेत उत्तराखंड में लोग कोरोना के खौफ में हैं। लोग बेहद डरे हुए हैं। इस बीच भूकंप के झटकों ने लोगों को और डरा दिया। नैनीताल में बुधवार देर रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के अनुसार भूकंप का झटका देर रात 10 बजकर 20 मिनट पर महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई है।

हालांकि कम तीव्रता होने के कारण ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं लग पाई। किसी तरह के नुकसान नहीं हुआ। लेकिन, लगातार आ रहे भूकंप भविष्य के लिए बड़ी चेतावनी भी है। इससे पहले कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर में आठ फरवरी और एक जनवरी को पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे।

Back to top button