highlightRudraprayag

उत्तराखंड: कोविड-19 ग्रुप में अधिकारी ने डाली अश्लील फोटो, DM ने पद से हटाया

Breaking uttarakhand newsरुद्रप्रयाग: कोरोना से लड़ने के लिए लगातार अलग-अलग ढंग से काम किए जा रहे हैं। इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म को भी यूज किया जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने एक  covid-19 व्हाट्पसएप ग्रुप बनाया था, जिसमें जिले के एक अधिकारी ने अपनी अश्लील पोस्ट डाल दी, जिसके बाद हड़कंप मच गया। डीएम ने अफसर को जांच के बाद पद से हटा दिया है।

अमर उजाला डाॅट काॅम की एक रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील फोटो डालने के आरोपी अफसर को पद से हटा दिया गया है। सीडीओ की जांच रिपोर्ट के बाद डीएम ने यह कार्रवाई की। आरोपी अफसर से तीन दिन में स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग के पालन की निगरानी के लिए डीएम मंगेश घिल्डियाल की पहल पर कोविड-19 व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था।



ग्रुप में सीडीओ, डीडीओ, बीडीओ, सीएमओ, डीडीओ, सीबीओ, एसीओ समेत अन्य जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी शामिल थे। डीएम इसी ग्रुप के जरिये जरूरी निर्देश भी दे रहे थे, लेकिन बीते सप्ताह ग्रुप में शामिल एक ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ने रात के वक्त इसमें अपनी अश्लील फोटो डाल दी। अगली सुबह जैसे ही अधिकारियों ने मोबाइल खोले हर कोई इस फोटो को देखकर दंग रह गया।

Back to top button