highlightNainital

उत्तराखंड : नशे से दूरी, साइकिल की सवारी

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इसे सकारात्मक पहल बताते हुए नशे से दूर रखने के लिए युवाओं को जागरूक करने की बात कही। नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने और खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई।

सोनू साइकि के सहयोग ये आयोजित इस साइकिल रैली में प्रथम द्वितीय और तृतीय विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व प्राइस देकर सम्मानित किया गया। युवाओं में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करने और अपने शरीर के प्रति स्वस्थ रहने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल रैली की हर किसी ने सराहना की, आयोजक रक्षित आहूजा ने बताया कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन और सोनू साइकिल के तत्वाधान में आयोजित इस साइकिल रैली में युवाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया, साईकल रैली गौलापार इंटरनेशनल स्टेडियम से रोंसिला तक हुई।

Back to top button