Big NewsPauri Garhwal

उत्तराखंड : साहसिक खेलों के लिए बनेगा अलग निदेशालय

khabar ukपौड़ी : मुख्यमंत्री ने कहा कि साहसिक गतिविधियों के लिए अलग से निदेशालय बनाया जाएगा। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को इसकी जिम्मेवारी दी जाएगी। हाई वेल्यु टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इसका निर्णय लिया गया है। साहसिक गतिविधियों में पर्वतारोहण, ट्रेकिंग, राॅक क्लाईम्बिंग, माउंटेन बाईकिंग, जिप वायर साईक्लिंग, बंगी जम्पिंग, हाॅट एयर बैलून, पैराग्लाईडिंग, वाटर स्पोर्ट्स आदि शामिल हैं। सरकार का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक पर्यटक राज्य में आएं, जिससे यहां के युवाओं को रोजगार मिले और अच्छी आमदनी हो।

साहसिक खेलों के लिए प्रदेश में जिलेवार स्थान चिन्हित किए जाएंगे। कुछ जिलों में पहले से ही साहसिक खेलों को लेकर काम शुरू किया जा चुका है। सरकार के इस फैसले से सहासिक खेलों को बढ़ावा मिलेगा और उत्तराखंड इन खेलों का नया हब बनेगा। इससे जहां युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं, पलायन रोकने में मदद मिलेगी। देखना होगा कि सरकार की इस योजना पर कितनी गंभीरता से काम करती है।

Back to top button