Dehradunhighlight

उत्तराखंड : DGP अशोक कुमार का फरमान, CPU की तैनाती को लेकर लिया बड़ा फैसला

CPU POLICE

देहरादून। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने सीपीयू के जवानों की तैनाती को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। सीपीयू को और दुरूस्त करने के लिए डीजीपी अशोक कुमार ने फरमान जारी किया है। बता दें कि सीपीयू 2013 से अस्त्तित्व में आई थी। अब सीपीयू में गृह जनपद में तैनाती अथवा संबद्धता की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है।

डीजीपी अशोक कुमार के पुलिस मुख्यालय से जारी आदेशो में कहा गया है कि अब किसी भी जवान अथवा सिपाही को अपने गृह जनपद में तैनाती अथवा संबद्धता नही मिलेगी। यदि किसी भी जनपद में ऐसी व्यवस्था सीपीयू यानि सिटी पेट्रोल यूनिट में चल रही है तो उसे तत्काल समाप्त कर जवानों को दूसरे जनपद में तैनाती दी जायेगी। 2013 में सीपीयू के गठन के साथ जारी हुए आदेशो में पहले होम डिस्ट्रिक्ट पोस्टिंग की व्यवस्था दी गई थी।

CPU POLICE

Back to top button