highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : जल्द अमीर बनने का देख रहे थे सपना, जो था वो भी लेकर कंपनी फरार

ayodhaya ram mandirउधमसिंह नगर : उत्तराखंड के किच्छा क्षेत्र में लोगों को जल्द अमीर बनाने का सपना दिखाकर एक चिट फंड कंपनी लाखों रुपए लेकर फरार हो गई। बताया जा रहा है कि कंपनी ने स्थानीय लोगों का 18 महीने में पैसा दोगुना करने का वादा करके निवेश कराया और उसके बाद पैसा लेकर फरार हो गई। पुलिस मालिक सहित कंपनी के मुलाजिमों की तलाश में जुट गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कंपनी ने बाकायदा किच्छा की मैन मार्किट में आलीशान कार्यालय खोला हुआ था। किच्छा के दर्जनों लेकर लोग आज कोतवाली किच्छा पहुंचे जहां उन्होंने नगर में खुली एक कम्पनी पर आरोप लगते हुए कहा कि कुमाऊं निधि लिमिटेड की एक संस्था ने उनसे रोजाना डेली कलेक्शन के नाम पर एक खाता खोला था जिसने डेली कलेक्शन ने नाम पैसा इकट्ठा करना शुरू किया  जिसमे उन्हें उनके  पैसे  पर अच्छा ब्याज देने का लालच दिया और लाखों रुपए जमा करा लिए और राखी के बाद से कम्पनी में ताले लटके हुए हैं और कम्पनी के अधिकारी अपना फोन बन्द करके ना जाने कहा चले गए है ऐसे तमाम लोगो ने आज कोतवाली पहुंच कर कम्पनी के कई लोगो के खिलाफ नामजद तहरीर कोतवाली के एस अाई को सौंपी और कार्यवाही की मांग की है

Back to top button