Haridwarhighlight

उत्तराखंड : सभासदों ने दी अर्धनग्न अवस्था में घूमकर प्रदर्शन करने की चेतावनी, चेयरमैन की गिरफ्तारी की मांग

हरिद्वार : मंगलौर नगर पालिका द्वारा नगर भर में कीटनाशक दवाइयां छिड़के जाने का मामला अब गर्माने लगा है। 20 सभासदों में से 11 सभासद एक जुट होकर मंगलौर चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने आज चेतावनी दी कि अगर दो दिनों के अंदर मंगलौर नगर पालिका के चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी सहित तमाम दोषियों के खिलाफ जल्द कार्यवाही नहीं की जाती यह सभी सभासद अर्द्धनग्न अवस्था में नगर पालिका के बाहर सोशल डिस्टेंसी का ध्यान रखते हुए  प्रदर्शन करेंगे।

सेक्टर मजिस्ट्रेट ने किया था स्टोर रुम को सील

आपको बता दे कि हाल में ही मंगलौर नगर पालिका के कुछ सभासदों ने इकट्ठा होकर पालिका द्वारा एक्सपाइरी कीटनाशक दवाईयों के डब्बे पकड़े थे जिसके बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुँचकर स्टोर रूम को सील कर दिया था और दवाई को जाँच के लिए भेज दिया था।

अर्धनग्न अवस्था में घूमकर प्रदर्शन करने की चेतावनी

पर अभी तक पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्यवाही नही की गई जिस पर आज  सभासदों ने इकट्ठा होकर चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी सहित सभी दोषियों के खिलाफ दो दिनों के भीतर कानूनी कार्यवाही की मांग की मांग पूरी ना होने पर उन्होंने अर्धनग्न अवस्था मे नगर पालिका के सामने सोशल डिस्टेंसी के तहत प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

Back to top button