Dehradunhighlight

उत्तराखंड : इस दिन खुलने वाले हैं डिग्री काॅलेज, सभी तैयारियां पूरी

Breaking uttarakhand news

देहरादून: उत्तराखंड में 4 फरवरी से प्रदेश के डिग्री कॉलेज और विश्वविद्यालयों को खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि 4 फरवरी को शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद प्रदेश के महाविद्यालय और यूनिवर्सिटीज को खोल दिया जाएगा। ताकि छात्र कक्षाओं में उपस्थित हो सकें।

धन सिंह रावत का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई ज्यादा कारगर साबित नहीं हुई है। इसलिए जल्दी से डिग्री कॉलेज और विश्वविद्यालयों को खोलकर छात्रों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए काॅलेज खोले जाएंगे। लाॅकडाउन के बाद से ही काॅलेज बंद हैं, हालांकि डिग्री काॅलेजों में प्रयोगात्मक विषयों के स्टूडेंट्स के लिए पहले ही पढ़ाई शुरू कर दी गई थी।

Back to top button