highlight

CS ने किया गोल्ज्यू और बालेश्वर मंदिर का दौरा, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के दिए निर्देश

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने आज चंपावत स्थित ऐतिहासिक गोल्ज्यू मंदिर और प्राचीन बालेश्वर मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

CS ने ली गोल्ज्यू मंदिर कस प्रस्तावित निर्माण कार्यों की जानकारी

गोल्ज्यू मंदिर परिसर में उन्होंने प्रस्तावित गोल्ज्यू कॉरिडोर परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कॉरिडोर परिसर का भ्रमण करते हुए प्रस्तावित निर्माण कार्य, सौंदर्यीकरण और अन्य कार्यों की जानकारी ली। सीएस ने अधिकारियों को धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कॉरिडोर के सभी विकास कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

गोल्ज्यू मंदिर के बाद बालेश्वर मंदिर के निरीक्षण के लिए पहुंचे CS

गोल्ज्यू मंदिर के बाद सीएस ने बालेश्वर मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने मंदिर और नौले के सौंदर्यीकरण की आवश्यकताओं का अवलोकन किया। उन्होंने पुरातत्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर मंदिर के प्राकृतिक और सांस्कृतिक स्वरूप को संरक्षित रखते हुए सौंदर्यीकरण कार्य कराने के निर्देश दिए।

लोक परंपराओं के महत्वपूर्ण केंद्र हैं गोल्ज्यू और बालेश्वर मंदिर: CS

मुख्य सचिव ने कहा कि गोल्ज्यू मंदिर और बालेश्वर मंदिर दोनों ही सांस्कृतिक आस्था और लोक परंपराओं के महत्वपूर्ण केंद्र हैं। इन धरोहरों के संरक्षण, सौंदर्यीकरण और बेहतर सुविधाओं के विकास से चम्पावत जिले में धार्मिक पर्यटन की संभावनाएं और अधिक सशक्त होंगी, जिससे स्थानीय रोजगार एवं आर्थिक गतिविधियों में भी वृद्धि होगी।

ये भी पढ़ें: चंपावत दौरे पर CS: विकास और बाढ़ सुरक्षा कार्यों का किया निरीक्षण, प्रगति का लिया फीडबैक

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button