
हल्द्वानी: नैनीताल डीएम सविन बंसल ने कुमाऊं के प्रवेश द्वार को खूबसूरत बनाने के लिए एक योजना बनाई है। इसके तहत हल्द्वानी में कई जगहों पर सौंदर्यकरण किया जाएगा। योजना के अनुसार शहर के सात शहरों को इस योजना के लिए चुना गया है।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने 7 चैराहों के सौंदर्यकरण का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इन सात चैराहों पर पर्यटक कुमाऊंनी संस्कृति और पहनावे से रू-ब-रू होंगे। इन चैराहों के आसपास आधुनिक सुविधाएं और व्यवस्थाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। यह काम अगले पर्यटक सीजन तक पूरा हो जाएगा। इसके लिए 10 करोड़ खर्च किया जाएगा।