highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड: यहां से बरामद किया गया करोड़ों की नशीली दवाओं का जखीरा

breaking uttrakhand newsकाशीपुर: काशीपुर के मानपुर रोड पर प्रॉपर्टी डीलर के घर पर छापे में पुलिस और एसओजी टीम ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया है। दवाओं की कीमत बाजार में दो करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। मकान मालिक और दवा व्यापारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम नेएएसपी राजेश भट्ट के नेतृत्व में मानपुर रोड स्थित प्रॉपर्टी डीलर के आवास पर छापा मारा। मकान के एक कमरे में प्रतिबंधित दवाओं से भरे 52 बड़े-बड़े बंडल मिले।

इनमें नशीली दवाओं में पेंटाजोसिन, कोरेक्स सिरप, ट्रामाडोल, डाईसाइक्लोमीन, फिनाइल प्रोपलाइन, अल्प्राजोलम आदि प्रतिबंधित दवाएं और इंजेक्शन मिले। मौके पर दवाओं से संबंधित कुछ बिल भी पाए गए। पुलिस ने तहसीलदार वीसी पंत की मौजूदगी में इन दवाओं की फर्द तैयार की गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Back to top button