Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड: भीषण सड़क हादसा, सीपीयू दरोगा की दर्दनाक मौत

CPU sub inspector death

काशीपुर: आज सुबह ट्रक और कार की टक्कर में सीपीयू में तैनात दरोगा की दर्दनाक मौत हो गई। कार कटर से काटकर शव निकाला गया। जानकारी के अनुसार हादसे में काफी देर तक शव कार में ही फसा रहा।मृतक की पहचान सीपीयू उधमसिंह नगर के काशीपुर में तैनात दरोगा पवन भारद्वाज के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के भेज दिया है।

सीपीयू में तैनात एसआई पवन भारद्वाज की कार कुंडेश्वरी रोड पर चौती से पहले को एक ट्रक ने टक्कर मारी दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की उनकी कार बुरी तरह से पिचक गई। जिससे घंटों तक उनका शव कार में ही फंसा रहा। जिसे क्रेन व कटर की सहायता से कार के अगले हिस्से को काटकर बाहर निकाला गया।

Back to top button