उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना विस्फोट हुआ। आज कोरोना के 830 नए मामले सामने आए। वहीं आज कोरोना से 12 लोगों की प्रदेश में मौत हुई। वहीं, कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 513 है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 80486 हो गई है। 72479 लोग स्वस्थ हुए। अब तक कुल 1332 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 5742 हैं।
गुरुवार को भी देहरादून जिले में सर्वाधिक 273 लोग नए कोरोना संक्रमित मिले। नैनीताल जिले में 105, हरिद्वार में 63, पिथौरागढ़ में 61, रुद्रप्रयाग में 55, अल्मोड़ा में 53, चमोली में 51, टिहरी गढ़वाल में 44 लोग कोरोना संक्रमित मिले।