highlightNainital

उत्तराखंड: यहां भी शुरू हो गई कोरोना सैंपलिंग, करना होगा गाइडलाइन का पालन

aiims rishikesh

हल्द्वानी: कोरोना की दूसरी लहर में लगातार बढ़ रहे मामलों के बाद अब जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन सहित जिले के बॉर्डरों में भी रेंडम सैंपल लिए जाने के अलावा प्रशासन पूरी तरह से लोगों को कोविड के नियमों का पालन कराने को लेकर अलर्ट है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि प्रशासन सरकार से मिली गाइडलाइन के अनुरूप पूरी तरह से काम कर रहा है जगह-जगह चेकिंग अभियान के साथ ही लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं।

राज्य में कल ही 500 कोरोना के नए मामले सामने आए थे। उत्तराखंड में कोरोना का पहला मामला आने के बाद से ही लगातार राजधानी देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले के साथ ही नैनीताल जिले में भी कोरोना के मामले लगातार आत रहे हैं। राज्य में इन्हीं चार जिलों में ही सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।

Back to top button