
उत्तराखंड में फिर एक बार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। शनिवार को कोरोना के 413 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य में कोरोना के 12 मरीजों की मौत रिपोर्ट की गई है। राज्य में कोरोना के सबसे अधिक मरीज देहरादून में मिले हैं। देहरादून में कोरोना के 96 नए मरीज मिले हैं। देहरादून में कोरोना के नए मरीजों की संख्या पर लगाम लगाना शासन और स्थानीय प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। देहरादून में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 17250 हो गई है। वहीं रुद्रप्रयाग में हैरतअंगेज तरीके से कोरोना के 65 नए मरीज मिले हैं। रुद्रप्रयाग में कोरोना के कुल मरीज 1279 हो चुकी है। टिहरी में भी कोरोना के नए मरीजों की संख्या नहीं रुक रही है। टिहरी में शनिवार को कोरोना के 45 नए मरीज मिले हैं।
उत्तराखंड में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 62328 हो चुकी है। राज्य में शनिवार को कोरोना के 152 मरीज रिकवर हुए हैं। अब तक राज्य में कोरोना के 56923 मरीज रिकवर हो चुके हैं। कोरोना के कुल एक्टिव केस 3883 है। शनिवार को राज्य में 12 मरीजों की मौत हो गई है। अब तक राज्य में कोरोना से 1023 मरीजों की मौत हो चुकी है। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 91.33 फीसदी हो गई है।
