Dehradunhighlight

उत्तराखंड : कोरोना का कहर, इन शहरों से आने वालों की होगी जांच, निर्देश जारी

Breaking uttarakhand news

देहरादून: कोरोना फिर रफ्तार पकड़ रहा है। उत्तराखंड में मामलों में इजाफा हो रहा है। देशभर के राज्यों में कोरोना को लेकर एहतियात बरतनी भी शुरू कर दी गई है। राजधानी देहरादून में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में अब देहरादून में भी कोरोना को लेकर जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

देहरादून DM आशीष श्रीवास्तव ने संबंधित विभागों को कोविड-19 संक्रमित क्षेत्रों से आने वालों की रेंडम सैंपलिंग करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही रेलवे स्टेशन आईएसबीटी, एयरपोर्ट और बॉर्डर पर प्रतिदिन होने वाली जांच की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं। खासकर उन शहरों से आने वाले लोगों पर ज्यादा फोकस किया जाएगा, जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

Back to top button