

उधमसिंह नगर : उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। सबसे ज्यादा कहर उधमसिंह नगर में बरप रहा है। उधमसिंह नगर से अब तक सबसे ज्यादा मामले आए दिन सामने आ रहे है। वहीं गुरुरवार को जानकारी मिली है कि जिले के गदरपुर के बुध बाजार क्षेत्र में एक सब्जी विक्रेता युवक कोरोनावायरस से पीड़ित पाया गया है। डॉक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एक युवती जो कोरोनावायरस से पीड़ित मिली थी। उनके परिजनों की सैम्पलिंग की गई थी जिसमें आज 13 अगस्त को युवती के भाई में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिस पर आगे की कार्रवाई उच्चाधिकारियों के आदेश व पुलिस प्रशासन के सहयोग से की जाएगी। युवक को इलाज के लिए रुद्रपुर भेजा गया।