highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : नोएडा से लौटे भाई-बहन में कोरोना की पुष्टि, दिल्ली से लौटा व्यक्ति भी पॉजिटिव

ankita lokhandeउधमसिंह नगर : दिनेशपुर थाना क्षेत्र के गांव खानपुर नंबर 2 में नोएडा से आए भाई बहन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों पिछले दिनों गांव आए थे। दोनों को अन्य लोगों के साथ गांव में ही बने विलेज क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था। रेड जोन से आने के चलते बाद मे दोनों को होम क्वॉरेंटाइन करने के बाद उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। हरकत में आई प्रशासन और स्वास्थ विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर दोनों को रिलीफ सेंटर भेज दिया। साथ ही परिवार के अन्य सभी सदस्यों को पंतनगर के  क्वॉरेंटाइन भेज दिया।

इसके अलावा दिल्ली से आए क्षेत्र के गांव चंदननगर निवासी एक व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है. वह अपनी पत्नी के साथ दिगत दिनों जिले में आया था लेकिन वह लोग गांव नहीं पहुंच पाए थे। दिल्ली से आने के बाद रुद्रपुर से ही उन्हें पंतनगर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया था। जांच के बाद आज वह व्यक्ति भी पंतनगर में पॉजिटिव पाया गया लेकिन गनीमत है कि उन दोनों को प्रशासन ने गांव आने से पहले ही पंतनगर के क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया था।

Back to top button