Big NewsDehradun

उत्तराखंड : फिर बढ़े कोरोना के मामले, आज आए 194 केस, एक की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में  कोरोना के 194 मामले सामने आए हैं, जबकि 01 संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में आज 237 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 2,245 रह गई है।

प्रदेश में अब तक 3 लाख 39 हजार 933 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 3 लाख 24 हजार 766 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7,095 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 02 रह गई है। वहीं आज 74,852 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

AIIMS RISHIKESH cm tirath singh rawat AIIMS RISHIKESH cm tirath singh rawat

Back to top button