Dehradunhighlight

उत्तराखंड में आज आए 136 मामले, 4 की मौत, 206 लोग हुए रिकवर

corona cases in india

देहरादून। उत्त्तराखण्ड में कोरोना का हर कम हो गया है। आज 136 मामले सामने आए हैं। आज प्रदेश में 4 मरीजों की मौत हुई। जबकि ब्लैक फंगस से एक मरीज की मौत हुए। आज कुल 136 लोग पॉजिटिव पाए गए। वहीं 206 लोग रिकवर हुए। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 338644 तक पहुंच गया है। 322681 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के 3136 एक्टिव केस हैं।
संक्रमितों का रिकवरी रेट 95.29 प्रतिशत पहुंच गया है।

 जिलेवार आंकड़े:

अल्मोड़ा 00

बागेश्वर 00

चमोली 01

चम्पावत 05

देहरादून 53

हरिद्वार 09

नैनीताल 03

पौड़ी 04

पिथौरागढ़ 04

रुद्रप्रयाग 10

टिहरी 14

उधमसिंह नगर 11

उत्तरकाशी 22

Back to top button