highlightTehri Garhwal

उत्तराखंड : मुनि की रेती में फूटा कोरोना बम, एक साथ आए इतने मामले

ayodhaya ram mandir
CORONA

टिहरी : उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश भर से आए दिन एक साथ 200 से भी ज्यादा मामले कई दिनों से सामने आ रहे हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 8254 तक पहुंच गया है। वहीं गुरुवार को बड़ी खबर मुनिकीरेती से है जहां लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों का सैंपल जांच के लिए लिये जा रहे हैं। वहीं इस सैपलिंग में 19 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। आपको बता दें कि इससे पहले यहां 8 मामले सामने आ चुके हैं।

गुरुवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में मुनि की रेती में 19 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। स्वास्थ विभाग की टीम ने सभी संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कर दिया है। जबकि उनके ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी भी जुटाई जा रही है। लगातार मिल रहे बड़ी संख्या में मरीजों को देखते हुए स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ विभाग की टीम भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। वहीं प्रशासन ने लोगों से जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलने की अपील की है। डॉक्टर जगदीश जोशी ने बताया कि कोविड-19 के टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिससे जल्द से जल्द संक्रमित मरीजों का डाटा एकत्रित कर उनको इलाज के लिए कोविड-19 भर्ती किया जा सके।

Back to top button