Big NewsDehradun

उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : आज 7333 मरीज हुए ठीक, 4442 मामले आए सामने, मौत का आंकड़ा 100 के पार

Corona big breaking new Corona big breaking new

देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना से हुई मौतौं का आंकडा़ 100 के पार पहुंचा। जी हां बता दें कि आज प्रदेश में 110 मौते हुई। राज्य में आज 4492 कोरोना के मामले सामने आए।वहीं 7333 लोग ठीक होकर घर लौटे।

बता दें कि आज देहरादून के लिए राहत भरी खबर है। जी हां आज लगभग 20 दिनों बाद 1000 से कम आए मरीज दून में आए हैं। आज दून में 874 मरीज आए तो वहीं हरिद्वार में 548, नैनीताल में 621, पौड़ी गढ़वाल में 356, पिथौरागढ़ में 85, रुद्रप्रयाग में 310, टिहरी गढ़वाल में 169, उधम सिंह नगर में 341, उत्तरकाशी में 199, चंपावत में 243, चमोली में 363 , बागेश्वर में 83 और अल्मोड़ा में 292 नए मामले आए।

Back to top button