highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, उठने लगे बगावत के सुर, चुनावी मैदान में उतरने का एलान

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड कांग्रेस ने बीती रात 53 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। लेकिन सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में भी बगावत के सुर उठने लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल की यमकेश्वर विधानसभा सीट में दावेदार बगावती तेवर दिखाने लगे हैं। टिकट के प्रबल दावेदार द्वारीखाल प्रखंड के ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया।

बता दें कि टिकट ना मिलने से नाराज महेंद्र राणा ने  कहा कि वह सोमवार को नामांकन पत्र लेंगे। उनका कहना है कि चुनाव निर्दलीय लड़ेंगे या किसी दल में शामिल होकर चुनाव के मैदान में उतरेंगे। अभी स्थिति साफ नहीं है लेकिन उनका कहना है कि उनकी ओर से लंबे समय से चुनाव की तैयारी की जा रही थी लेकिन कांग्रेस ने उनको टिकट नहीं दिया।

आपको बता दें कि यमकेश्वर विधानसभा सीट से पार्टी ने शैलेंद्र सिंह रावत को टिकट दिया है। ऐसे में टिकट की उम्मीद लगाए बैठे अन्य दावेदारों को झटका लगा है और अब असंतोष के स्वर मुख होने लगे हैं। इस सीट से लंबे समय से चुनावी तैयारियों में जुटे महेंद्र राणा ने भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि वो किसी दल के साथ या निर्दल चुनाव लड़ेंगे।

Back to top button