Haridwar

उत्तराखंड : कांग्रेस विधायक ने सामने सिलेंडर रखकर जताया विरोध, कहा-गरीब आदमी की कमर तोड़ दी

रुड़की : लगातार बढ़ रहे डीज़ल पेट्रोल और रसोई गैस सिलेंडर के दामों को लेकर मंगलौर विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन ने आज सरकार को घेरते हुए गम्भीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार गैस सिलेंडर पर दाम बढ़ाती जा रही है। साथ ही जो कुछ सब्सिडी गरीब लोगों को मिलती थी उसे भी रफ्ता रफ्ता समाप्त कर दिया गया है। मंगलौर विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन ने केंद्र सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि पिछले एक डेढ़ माह के भीतर ही सरकार ने 50 रुपये की बढोहतरी करते हुए 100 रुपये बढ़कर गरीब आदमी की कमर तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में अगर कभी 10 रुपये की बढोहतरी होती थी तो यह लोग सड़कों पर उतर कर शोर शराबा किया करते थे लेकिन अब गैस की कीमतें जब आसमान को छूने लगी तो यह सभी बेशर्मो की तरह घरों में में सोए हुए हैं। जबकि आम जनता बढ़ती महंगाई से त्रस्त है पर सरकार लगातार महंगाई बढ़ाती जा रही है जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है

Back to top button