Dehradunhighlight

उत्तराखंड: कांग्रेस का हमला, जंगल की आग बुझाने में पूरी तरह फेल हुई सरकार

Breaking uttarakhand news

देहरादून: उत्तराखंड के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है। पूरे प्रदेश में धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। वन संपदा जलकर खाक हो चुकी है, जिसके बाद राज्य सरकार के निवेदन पर भारत सरकार की ओर से दो एमआई-17 हेलीकॉप्टरों के जरिए पानी की बौछार करते हुए वनाग्नि को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने मौजूदा सरकार की वनों के आग को रोकने की प्रक्रिया पर सवाल खड़ा किया है।

कांग्रेस का आरोप है कि जब सरकार को वनाग्नि को रोकने के लिए उचित इंतजाम करने थे, तब सरकार अपने मुख्यमंत्री के चेहरे को बदलने की प्रक्रिया आगे बढ़ा रही थी और ऐसे में पूरे प्रदेश के जंगल धीरे-धीरे आग से खाक होते रहे। सरकार के पास कोई वैकल्पिक व्यवस्था वनाग्नि को रोकने की नहीं है। कांग्रेस ने राज्य की वनाग्नि को रोकने से संबंधित आपदा प्रबंधन विभाग को पूरी तरीके से फेल करार दिया।

Back to top button