Dehradunhighlight

उत्तराखंड : आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे CM त्रिवेंद्र रावत, जानेंगे पीड़ितों का हाल

aiims rishikesh

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवंद्र सिंह रावत 16 अगस्त को पिथौरागढ़ के आपदा प्रभावित क्षेत्रों को दौरा करेंगे। जिले के धारचूला विधानसभा के मुनस्यारी, बंगापानी और अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद आई आपदा में भारी नुकसान हुआ था। बंगापानी और मुनस्यारी क्षेत्र में कई लोगों की मौत भी हो गई। कुछ गांव पूरी तहर बर्बाद हो गए। जबकि भूस्खलन के कारण कई गांवों पर खतरा मंडरा रहा है। जिसके चलते लोग टेंटों में रहने को मजबूर हैं।

सीएम त्रिवेंद्र गैरसैण से सीधे पिथौरागढ़ जाएंगे। इस दौरान सीएम आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। जानकारी के अनुसार सीएम त्रिवेंद्र रावत पिथौरागढ़ में ही रुकेंगे और आपदा प्रभावित लोगों का हाल जानेंगे। साथ ही आपदा प्रभावितों के लिए राहत की घोषणा भी करेंगे। कांग्रेस लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावितों की मदद नहीं करने के आरोप लगा रही है। सीएम का दौरा इन सभी सवालों का जवाब भी होगा।

Back to top button