Dehradunhighlight

उत्तराखंड: CM तीरथ सिंह रावत ने दी होली की शुभकामनाएं, कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा

aiims rishikesh

देहरादून: सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पीएम से मिलने के लिए कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमे में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की वजह से मुलाकात नहीं हो पा रही है। उन्होंने लोगों को होली की शुभकामनाएं दी।

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की भी कृपा दृष्टि उत्तराखंड पर है। कहा कि हमारा फोकस स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी की व्यवस्था ठीक करने पर फोकस है। उन्होंने कहा कि पिछले 4 दिन में कई बैठकंे भी ली हैं।

कोविड-19 बड़ी चुनौती है। भारत सरकार की एसओपी का ख्याल प्रदेशवासी रखें। उन्होंने कहा कि 138 नई एम्बुलेंस शुरू हुई हैं। हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनेंगे। केंद्र सरकार ने योजना बनाई है। चिकत्सकों की भर्ती जल्द करने के निर्देश दिए गए हैं। नर्सों की भर्ती भी जल्द शुरू होगी।

Back to top button