Dehradunhighlight

उत्तराखंड : CM तीरथ सिंह रावत ने कहा, कुंभ में सबका स्वागत, नियमों का करें पालन

Breaking uttarakhand news

देहरादून: सीएम तीरथ सिंह रावत ने कुंभ का शुभारंभ होने पर कहा कि आज से आस्था का महाकुंभ शुरू हो गया है। महाकुंभ हिंदुआंे की आस्था का केंद्र है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिसको भी कुंभ में आना है, वो आ सकते हैं। साथ ही यह भी कहा कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालु केंद्र की कोरोना गाइडलाइन का भी पालन करें।

सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि ज्यादा सख्ताई नहीं होगी, जिसको कुंभ में आना है, वो आएं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को अच्छी व्यवस्थाएं देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। मास्क, सैनीटाइजर की पूरी व्यवस्था की जाएगी। सीएम ने कहा कि संतों का सम्मान उनके लिए सबसे पहले है। कुंभ में पहली बार उनकी सरकार ने हेलकाॅप्टर से पुष्प वर्षा कराई है।

Back to top button