Big NewsDehradun

उत्तराखंड : CM तीरथ सिंह रावत ने कहा : पहाड़ी जिलों में दूर होगी डाॅक्टरों की कमी, हर जिले में बनेगा मेडिकल काॅलेज

Breaking uttarakhand news

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना के कारण आईसोलेशन में हैं। बावजूद वो लगातार जरूरी काम वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के जरिए निपटा रहे हैं। उन्होंने आज पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि लोगों को गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क लगाना चाहिए, हैंड सैनिटाइज करते रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमने 138 एंबुलेंस राज्य को दी हैं। तीन जिलों में रुद्रपुर, हरिद्वार, पिथौरागढ़ मेडिकल काॅलेजों के लिए बजट जारी कर दी है। केंद्र से भी स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने कहा कि अगले तीन साल में मेडिकल काॅलेज काम करने शुरू कर देंगे।

Back to top button