Big NewsDehradun

उत्तराखंड : तेजतर्रार IPS अभिनव कुमार को सीएम पुष्कर धामी सौंपेंगे ये अहम जिम्मेदारी

cm pushkar singh dhami

देहरादून : उत्तराखंड पुलिस महकमे में सबसे तेज तर्रार और ईमानदार ऑफिसर अभिनव कुमार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की टीम में अहम जिम्मेदारी मिलने जा रही है। खबर है कि आईपीएस अभिनव कुमार को सचिव मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। एडीजी अभिनव कुमार को लेकर शासन द्वारा आदेश कुछ ही देर में जारी हो सकती है। आपको बता दें कि अभिनव कुमार को इससे पूर्व मुख्यमंत्री कार्यालय और मंत्रालयों में काम करने का अच्छा खासा अनुभव है. खबर है कि अभिनव कुमार के पास एडीजी प्रशासन के साथ सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी बरकरार रहेगी. सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के फोर्थ फ्लोर पर मुख्यमंत्री कार्यालय का विधिवत पूजा अर्चना के साथ उद्घाटन किया गया। इस दौरान अभिनव कुमार वहां मौजूद थे।

आपको बता दें कि एडीजी अभिनव कुमार 1996 बैच के आईपीएस हैं। मूल रूप से अभिनव कुमार उत्तर प्रदेश बरेली के रहने वाले हैंय़ लंबे समय तक आईपीएस अभिनव कुमार आइटीबीपी में अहम जिम्मेदारी निभाई औऱ प्रतिनियुक्त पर जम्मू-कश्मीर में सेवाएं देते रहे हैं.

Back to top button