Dehradunhighlight

उत्तराखंड : CM ने किया स्मार्ट सिटी की सदैव दून योजना का शुभारंभ, मिलेंगी ये सुविधाएं

Always Doon Scheme

 

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्मार्ट सिटी की सदैव दून योजना का शुभारंभ किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके तहत लोगों को नागरिक और विभागीय सेवाएं आसानी से मिल सकेंगी। इसमें एक ऐसा पोर्टल विकसित किया जा रहा है, जिसमें सभी विभागों की योजनाओं का लाभ जोगों को एक साथ मिलेगा। इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल एंड कंट्रोल सेंटर से पूरे प्रदेश पर रखी जा नजर रखी जा सकेगी।

देहरादून इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल एंड कंट्रोल सेंटर से पूरे प्रदेश पर नजर रखी जा सकेगी। ट्रैफिक कंट्रोल, क्राइम कंट्रोल समेत कई अन्य कार्यों में फायदा मिलेगा। केंद्रीय आवास सचिव ने कहा राज्य में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कई स्मार्ट सिटी देश में तैयार हो रही हैं। राज्य सरकार को भी चाहिए कि अपने स्तर पर छोटे शहरों को भी स्मार्ट बनाएं। केंद्रीय आवास सचिव ने देहरादून स्मार्ट सिटी की प्रगति पर संतोष जताया।

Back to top button