DehradunBig News

उत्तराखंड की स्नेह राणा को CM ने दी 50 लाख देने की घोषणा, महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में मचाया था धमाल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली उत्तराखंड की बेटी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर स्नेह राणा से फ़ोन पर बात कर बधाई दी है। साथ ही मुख्यमंत्री ने स्नेह को 50 लाख देने की घोषणा की है।

उत्तराखंड की स्नेह राणा को CM ने दी 50 लाख देने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने स्नेह राणा को भारतीय क्रिकेट टीम में चयन होने पर हार्दिक बधाई दी। साथ ही वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन और भारत को जीत दिलाने के लिए शुभकामनाएं दीं। सीएम ने स्नेह की उपलब्धियों और देश-प्रदेश का गौरव बढ़ाने पर उन्हें 50 लाख की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है।

स्नेह की प्रतिभा ने उत्तराखंड का नाम किया विश्व पटल पर रोशन: CM

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “ स्नेह राणा ने मेहनत, संकल्प और प्रतिभा से उत्तराखंड का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। उनकी सफलता हमारे युवाओं, विशेषकर बेटियों के लिए प्रेरणा है। राज्य सरकार खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएं और प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है।”

ये भी पढ़ें: WPL 2024: इस बॉलर ने रचा इतिहास, महिला क्रिकेट इतिहास में फेंकी सबसे तेज गेंद

उत्तराखंड की बेटियां देश को कर रही हैं गौरवान्वित: CM

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड की बेटियां देश को गौरवान्वित कर रही हैं और स्नेह राणा का प्रदर्शन इसी का उज्ज्वल उदाहरण है। सीएम द्वारा सम्मान और प्रोत्साहन राशि की घोषणा पर स्नेह राणा ने आभार व्यक्त किया और कहा कि वह देश और उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन करने के लिए निरंतर प्रयास करती रहेंगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button